उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के सितारगंज से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवती की शादी बरेली जिले के सेंथल गांव के रहने वाले युवक से तय की गयी। युवती की शादी युवक से हो भी गयी। लेकिन युवती ने शादी से पहले युवक का चेहरा तक ही नहीं देखा था। वहीं युवती ने सुहागरात के ही दिन अपने पति का चेहरा देखा तो वह तुरंत ही वहां से भाग निकली। इसके बाद युवती ने अपने ससुराल जाने से भी इनकार कर दिया। वहीं, ये बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस से भी युवती ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : उफनाई नदी में बहा बाइक सवार, पुलिस ने शव किया बरामद
दरअसल, एक युवक की फोटो दिखाकर सितारगंज में रहने वाली युवती के साथ शादी तय कर दी गई थी, लेकिन युवती के सात फेरे किसी अधेड़ के साथ लिवाए गए, जो पहले से ही शादीशुदा और 3 बच्चों का पिता था। हैरानी की बात ये है कि अधेड़ की पहली बीवी भी मौजूद थी। शादी के बाद जब युवती को इन सब बातों की जानकारी हुई तो उसने अधेड़ का घर छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है। वहीं, उपनिरीक्षक गंगाराम गोला ने बताया कि मामले में तफ्तीश कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी। पुलिस ने बताया कि युवती शहर के वार्ड-1 की रहने वाली है और वह पड़ोसी युवक के साथ कोतवाली पहुंची और अपने अधेड़ पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, युवती ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी बरेली जिले के सेंथल गांव के रहने वाले एक अधेड़ से कर दी गई थी। युवती ने बताया कि शादी से पहले उसको राजी करने के लिए एक युवक की फोटो दिखाई गई थी। युवक की फोटो देखकर वह शादी के लिए राजी हो गई थी, लेकिन उसका विवाह 3 बच्चों के पिता से करा दिया गया।
यह भी पढ़ें - शहीद राम सिंह को नम आँखों से दी गयी अंतिम विदाई, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार