उत्तर नारी डेस्क
बता दें कि भारत सरकार ने जामा मस्जिद दिल्ली की चांद दिखने की सूचना पर बताया कि मोहर्रम का त्योहार 20 को मनाया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश पर अब उत्तराखण्ड सरकार ने भी इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिये है। जिसके अनुसार- प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश (बैंकों, कोषागारों, उप कोषागारों को छोड़कर) रहेगा।
आपको बता दें कि कर्बला के शहीदों का गम मनाने के लिए शिया समुदाय के लोगों द्वारा मोहर्रम मनाया जाता है। जिसके लिए सभी मर्द और औरत काला लिबास पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ो में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ट्रेजरी में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या