Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ट्रेजरी में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के रोशनाबाद के कलेक्ट्रेट भवन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली। पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत से पुलिस महकमे में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस सुनील के मौत के कारणों की जांच कर रही हैं। 

बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले कांस्टेबल सुनील कुमार के बेटे का रोड एक्सीडेंट हुआ था। तब से सुनील कुमार काफी तनाव में चल रहे थे। कलेक्ट्रेट ट्रेजरी में रात को ड्यूटी में तैनात उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद निवासी सुनील कुमार (50 वर्षीय) ने सुबह करीब 9 बजे सरकारी थ्री नॉट थ्री राइफल से खुद को गोली मार ली। आज सुबह सुनील का खून से लथपथ शव मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। 

ह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आपतकालीन 108 एंबुलेंस की सेवा में हुआ ये बड़ा बदलाव, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत 

ह भी पढ़ें - सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वयं पहुँचे डायट डीएलएड को समर्थन देने 

Comments