उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। कभी चटक धूप खिली रहती है तो कभी बारिश का दौर। वहीं अब मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगस्त-सितंबर के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
तो वहीं आज विशेषकर नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं मंगलवार को बारिश होने से गलोगी धार के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो घंटे तक मसूरी-देहरादून बंद रहा और वहीं बीते मंगलवार को बदरीनाथ हाईवे बैनाकुली में मलबा आने से तीन घंटे तक बंद रहा। यहां चट्टान से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए थे, जिससे वाहनों की आवाजाही थमी रही।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गढ़वाल विवि के छात्र कर ले परीक्षाओं की तैयारी, यूजी व पीजी की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू