उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा बदमाशों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में उधम सिंह नगर पुलिस ने भी अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। इसी के तहत उधम सिंह नगर एस0ओ0जी0 ने कई वर्षों से फरार 03 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। एस०ओ०जी० उधम सिंह नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर हमराही कर्मचारीगण की मदद से व सर्विलांस के माध्यम से सुरागरसी पतारसी करते हुए तीन ईनामी/वाछि अपराधी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किये गये, जो 1-2500/-रुपये घोषित ईनामी अपराधी समीर पुत्र नजीर निवासी सम्भल उ0प्र0) मु0अ0सं0-233/2019 धारा-379/411 IPC चालानी थाना- रुद्रपुर को सम्भल उ0प्र0 को मुढापाण्डे टोलप्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया जो थाना- रुद्रपुर में विगत 6 मई 2019 को पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त मोबाईल चोरी में वांछित था।
2-2500/-रुपये घोषित ईनामी अपराधी सतीश उर्फ सुभाष पुत्र रामपाल उर्फ भोंदु निवासी रायपुर खास नगला बंजारा थाना पाली मुकीमपुर अतरौली जिला अलीगढ उ0प्र0 मु0अ0सं0-55 / 2016 धारा 363/366/376 IPC & 5/6 पोक्सो एक्ट चालानी थाना- झनकईया को नोएडा सेक्टर 115 गांव- सोखरा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया जो वर्ष 2016 से उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था वर्ष 2018 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा 2500/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। 3- 1500/-रुपये घोषित ईनामी अपराधी कुलदीप चतुर्वेदी पुत्र राम निवास निवासी कृष्णा कालोनी ट्रां० कैम्प मु0अ0सं0-2/2021 धारा-379/411 IPC चालानी थाना- ट्रा०कैम्प को ट्राजिस्ट कैम्प से गिरफ्तार किया गया जो चोरी के मामले में ईनामी अपराधी था।
यह भी पढ़ें - पंतनगर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए कैबिनेट ने प्रस्ताव किया पास

