Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : उफनाई नदी में बहा बाइक सवार, पुलिस ने शव किया बरामद

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के कई जिलों में बीती गुरुवार रात से लागतार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस वजह से एक बार फिर से नदी नाले उफान पर हैं। कहीं बारिश से तापमान में गिरावट आई है तो कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, कहीं-कहीं तो बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए पुलिस बार-बार लोगों को नदी में नहाने और उफनते नालों को पार करने से मना कर रही है। लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठ रहे हैं। वहीं, ताजा मामला कोटद्वार का है जहां एक उफनाई नदी में एक बाइक सवार युवक बह गया है। जिसका शव यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं लोग ऐसी घटना से सीख नहीं ले रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सिरफिरे युवक ने युवती की चाकू से गोदकर की हत्या, जंगल में जाकर खुद भी खाया ज़हर

आपको बता दें कि आज कुछ ऐसी ही एक और तस्वीर सामने आई है। जहां दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहा एक स्कूटी सवार जान को जोखिम में डालकर नाला पार करता दिखाई दिया। भगवान कि कृपा रही कि स्कूटी सवार युवक किसी तरह नाले को पार कर सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन स्कूटी में रखा सामान उफनते नाले में बह गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती 

Comments