उत्तर नारी डेस्क
दबंग अफसर के रूप में पहचानी जाने वाली टिहरी जिले की आईपीएस तृप्ति भट्ट और उनके पति रितेश भट्ट का ‘थलकी बाजार’ गाने में डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एसएसपी तृप्ति भट्ट और उनके पति रितेश भट्ट कुमाऊनी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। दोनों ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगा दिये। बता दें कि इस वीडियो को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने 21 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और साथ ही सब कमेंट भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि तृप्ति भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है और वह वर्तमान में टिहरी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं। टिहरी जिले कि एसएसपी तृप्ति भट्ट के पति रितेश भट्ट भारतीय राजस्व सेवा में सेवारत हैं। आईपीएस तृप्ति भट्ट एसडीआरएफ की कमांडेंट रही हैं। कोरोना काल में उन्होंने शानदार काम किए हैं। उन्होंने मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 22 महिलाएं तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित, जानें इस पुरस्कार के बारे में