Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्री सिद्धबली धाम का किस्सा

रिज़वी बिष्ट

कोटद्वार में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। जिसको सिद्धबली नाम से जाना जाता है। यह मंदिर खो नदी के किनारे ऊंची पहाड़ी टीले पर बना हुआ है। यह एक गढ़वाल का प्रसिद्ध देव स्थल है। यह कोटद्वार से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है तथा यहां सड़क के माध्यम से गाड़ी की मदद से पहुंचा जा सकता है। पास में रेलवे से जुड़ा है कोटद्वार का रेलवे स्टेशन जो लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है और हवाई अड्डा है जौलीग्रांट हवाई अड्डा देहरादून जो लगभग 95 किलोमीटर पर है

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ की अनामिका बिष्ट ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस पर लहराया तिरंगा

इसकी स्थापना की मान्यता यह है कि एक सिद्ध बाबा ने कठोर तप किया था। जिसके बाद उन्हें हनुमान जी की सिद्धि प्राप्त हुई थी। सिद्ध बाबा ने यहां बजरंगबली की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की थी। इस मंदिर की अनेक मान्यताओं में से एक मान्यता यह भी है कि ब्रिटिश शासन काल में एक मुस्लिम ऑफिसर इसी जगह से घोड़े पर सवार गुजर रहे थे। तब वह अचानक से वहां बेहोश हो गए तभी उन्हें सपने में आया कि सिद्धबली बाबा की समाधि के पास एक मंदिर बनाया जाए। जिसके बाद यह मंदिर यहां लोगों की मदद से बनाया गया। यहां पर हर धर्म के व्यक्ति आते हैं। अपनी मन्नतें मांगते हैं यहां जो भी श्रद्धालु आता है खाली हाथ नहीं जाता है।

यह भी पढ़ें - टपकेश्वर मंदिर का यह सच कर देगा आपको हैरान, जानें

Comments