Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधी पुणे से गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस की और से लगातार अपराधियों की धरपकड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड पुलिस ने महाराष्ट्र में छिपे साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही की है। जी हाँ उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ और साईबर क्राईम पुलिस की टीम ने नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर दस लाख की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों को पुणे से गिरफ्तार किया है। 

बता दें जमताड़ा गिरोह के दो अभियुक्तों निसार अंसारी निवासी जामताड़ा (झारखंड) और अब्दुल निवासी देवधर (झारखंड) को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनका झारखंड से लेकर महाराष्ट्र तक पीछा नहीं छोड़ा और कई दिनों तक इनकी तलाश करने के बाद इन्हें पुणे से गिरफ्तार किया है।

तो वहीं उत्तराखण्ड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक धरपकड़ अभियान में पुणे से गिरफ्तार किए गए झारखंड मूल के दोनों ही शातिर साइबर क्रिमिनल हैं। शिकंजे में आए अपराधियों द्वारा देहरादून में नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर एक्सिस बैंक के खाताधारक के अकाउंट में फर्जीवाड़ा कर 10 लाख का पर्सनल लोन लेने की धोखाधड़ी की गई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की इन महिलाओं ने लौटाया तीलू रौतेली पुरस्कार, जानिए क्या है वजह

Comments