उत्तर नारी डेस्क
किसी ने सच ही कहा है कि प्रेम अंधा होता है और जब किसी पर प्यार का नशा चढ़ जाता है तो फिर वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। वहीं शनिवार सुबह रूड़की के गंगनहर कोतवाली के आस-पास लोगों ने जब एक मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। जब एक प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार पता चला की युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिजन उनके इस रिश्ते से नाखुश थे, जिस कारण दोनों ने ये बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। वहीं मौजूद लोगों ने जब प्रेमी जोड़े को नहर में कूदते हुए देखा तो उन्होंने उनको बचाने की कोशिश की और शोर भी मचाया। लेकिन लोग उन दोनों को बचा नहीं पाए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकार सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। ये घटना शनिवार सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक की पहचान सलेमपुर राजपुताना रुड़की निवासी सुधांशु के रूप में हुई है, जबकि लड़की नाबालिग है और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी हैं। दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक दोनों के परिवार को लग गई थी और दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। जिसके चलते दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : जंगली मशरूम ने ले ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, मृतकों में बच्ची भी शामिल