Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 15 सितंबर से शुरु होगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई, एन.एच.आई.डी.सी.एल एवं बी.आर.ओ के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को वर्षाकाल पूर्ण होते ही 15 सितम्बर से सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने के साथ ही रोप-वे कनेक्टिविटी नेटवर्क बढ़ाने के लिए रोप-वे डिविजन के गठन के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड से दुःखद ख़बर : जन्मदिन पर घर आई बेटे की लाश, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ाने में प्रदेश को केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है। ऑल वेदर रोड जैसी परियोजनाओं से राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को काफी मजबूती मिली है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने वितरित किये 35 करोड़ राशि के सब्सिडी चेक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड निर्माण संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने के साथ ही जसपुर एवं भवाली बाईपास का कार्य सितम्बर तक पूरा करने और चारधाम परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारतमाला परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बहादुर महिला ने बाघ के हमले को किया नाकाम, दुम दबाकर भागा आदमखोर

Comments