उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की चाह और तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड में जल्द ही विभिन्न विभागों में 1500 से अधिक पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। ये सभी भर्तीयां समूह-ग के पदों पर होंगी। वहीं, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस हफ्ते भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास तमाम ऐसी अधियाचन आई हैं, जिनमें बहुत ही कम संख्या के पद हैं। ऐसे में पदवार भर्तियां निकालना मुश्किल है। वहीं, आयोग ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि बायलॉज में संशोधन किया जाए। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिव संतोष बडोनी के अनुसार, इन पदों की संख्या करीब 500 है।
बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फॉरेस्ट गार्ड के 890, कर्मशाला अनुदेशक के 120, कृषि उद्यान पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी के 300, ड्राईवर के 150 पदों पर भर्ती निकलेगा। इसके अलावा 500 से अधिक पदों के लिए अलग से भर्ती होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 19 नहीं 20 अगस्त को होगी मोहर्रम की छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश