Uttarnari header

uttarnari

कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले, कोई मौत नहीं

उत्तर नारी डेस्क 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 34 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 349 पहुंच गई है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल 343151 लोग आ चुके है, जिनमें से 329361 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7389 हो गई हैं। 

कितने मामले कहाँ से :
चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में 1-1 व देहरादून में 4 और पिथौरागढ़ में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि  छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

Comments