Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के 17 नए संक्रमित मामले, कोई मौत नहीं 

उत्तर नारी डेस्क 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को उत्तराखण्ड में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, अच्छी खबर ये है कि कल एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 20 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, प्रदेश में अभी भी 249 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 343445 हो गई है। इनमें से 329715 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7391 हो चुकी हैं।

कितने मामले कहां से : 
अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी में 1-1, देहरादून में 6, पिथौरागढ़ , रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 2-2 मरीज मिले हैं। जबकि 4 जिलों बागेश्वर, चमोली, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

Comments