Uttarnari header

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के अन्तर्गत 4.20 ग्राम स्मैक जब्त

उत्तर नारी डेस्क 

चम्पावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन क्रैक डाउन" के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं, उक्त के क्रम में गत 25 सितंबर को थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा अन्दर इलाका चैकिंग, तलाश संदिग्ध व रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र थाना हाजा व कुशल पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए 01 अभियुक्त को 4.20 ग्राम समैक नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन क्रैक डाउन के अन्तर्गत भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। 

पुलिस टीम- 

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिहं जगवाण 

उ0नि0 नैनराम विश्वकर्मा

कानि0 80 ना0पु0 जाकिर हुसैन

एचजी अशोक कुमार

यह भी पढ़ें - चंपावत में पुलिस ने की अवैध भांग की खेती नष्ट, ग्रामीणों को किया जागरूक 


Comments