उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जिला बागेश्वर के विकास भवन में जिला स्तरीय स्वरोजगार अनुश्रवण समिति के तत्वाधान में संचालित स्वरोजगार कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने 56 लाभार्थियों को 97 लाख रुपए के कृषि ऋण पत्र वितरित किए। प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकार रोजगार सृजन के साथ स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु कई कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, NULM, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और एमएसएमई पॉलिसी के तहत अपना उद्यम स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर ऋण वितरित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार
बता दें कि प्रभारी मंत्री रेखा आर्य बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार से आर्थिक स्थिति मजबूत करना है। कोरोना काल में जो बेरोजगार हुए हैं उनके लिए ये स्वरोजगार योजना बहुत लाभदायक हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन रोकने में भी यह योजना महत्वपूर्ण होगी। समय समय पर सरकार इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए ऋण प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों को दूर करने का प्रयास कर रही है। मेरा युवाओं से अनुरोध है स्वरोजगार योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बनाने में योगदान दें। वहीं, कार्यक्रम में बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, DDO के ०एन० तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देवी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - लव जिहाद के ख़िलाफ़ सख़्त कानून लाने की तैयारी में धामी सरकार