Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त (1) माजिद पुत्र स्व0 अब्दुल वाहिद (2)  सुभाष चन्द्र पुत्र सोहन लाल को नजीबाबाद रोड़ के पास से 100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत अब तक कुल 16 व्यक्तियों के विरूद्ध 16 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।

पंजीकृत अभियोगः-

➡️ मु0अ0सं0- 202/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम माजिद

➡️ मु0अ0सं0- 203/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम सुभाष चन्द्र

 अभियुक्तों का नाम पताः-  

➡️ माजिद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी चर्च रोड़ जौनपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

➡️ सुभाष चन्द्र पुत्र सोहन लाल निवासी उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें - खास है देवभूमि की महिलाओं के लिए पिछौड़ा, जानिए क्या है इसका महत्व 

Comments