Uttarnari header

uttarnari

बीसीसीआई सचिव जय शाह बोले - उत्तराखण्ड को बनाएंगे क्रिकेट भूमि, होगा भव्य स्टेडियम का निर्माण

उत्तर नारी डेस्क

बीते रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से देर शाम आईएसबीटी के समीप स्थित एक होटल में आयोजित वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। जहां बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने देहरादून पहुंच कर आयोजित वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह मेें शिरकत की। इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि जल्द ही बीसीसीआई उत्तराखण्ड को क्रिकेट भूमि बनाएगा। साथ ही कहा कि मैं उत्तराखण्ड का प्रभारी हूं इसलिए मुझसे उम्मीदें ज्यादा हैं। आपकी उम्मीदों पर खऱा उतरूंगा। उत्तराखण्ड में हम एक अपना भव्य स्टेडियम बनाएंगे और भविष्य में मैच आवंटित कर राज्य को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही कहा कि आजकल खेलों में उपलब्धियों का दौर है। मैंने उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम को मान्यता देने की वकालत की थी। 19 साल का वनवास दो वर्ष पहले खत्म हुआ। अब हम देवभूमि उत्तराखण्ड को क्रिकेट भूमि बनाने का प्रयास करेंगे।

तो वहीं सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने भी प्रदेश में खेल सुविधाओं को विकसित करने की बात कही। साथ ही अपने मैदान, एकेडमी होने के फायदे भी गिनाए। उन्होंने कहा कि सुविधाएं मिली तो आने वाले पांच साल में कई क्रिकेटर भारतीय टीम में खेलते हुए दिखेंगे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कहीं आपने तो नहीं लगवाली नकली कोरोना वैक्सीन? जानें

Comments