उत्तर नारी डेस्क
जानकारी मिली है कि, ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के ग्राम बरहैन निवासी विकास सैनी (18 वर्षीय) अपने दोस्त विजय मंगोली के साथ एक होटल में काम करता था। हादसे वाले दिन विकास अपने दोस्त के साथ किसी काम के चक्कर में होटल से बहार आया था जैसे ही वो दोनों होटल से कुछ दूरी पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों की भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि विकास सैनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने 18 वर्षीय विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि 23 वर्षीय विजय की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इकलौते बेटे की मौत की खबर से जहां परिजन बेसुध हैं वहीं दोनों बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अधिकारियों को लास्ट वॉर्निंग, अगर फोन...