उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - शहर में ट्रैफिक का हाल जानने के लिए साइकिल में निकले यातायात निदेशक
आपको बता दें कि जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि उनको आपदा की घटना के दौरान अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिलने काफी शिकायतें मिल रही हैं। जो कि जन एवं शासकीय हित में कदापि उचित नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारियों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हर वक्त उपलब्ध रहने की जरूरत है। इसलिए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अब सभी अपना फोन किसी भी दशा में (आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर) स्विच ऑफ नहीं रखेंगे और यदि इसके बावजूद भी स्विच ऑफ पाया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उत्तरदायित्व निर्धारित कर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि फोन बंद हैं या खुले, इसके लिए रेंडम आधार पर किसी भी अधिकारी को कॉल की जाएगी।
यह भी पढ़ें - क्या है नियो मेट्रो? जो देहरादून में आने वाली है, जानिए इसके बारे में