Uttarnari header

uttarnari

जिलाधिकारी राजेश कुमार की अधिकारियों को लास्ट वॉर्निंग, अगर फोन...

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने जिले के सभी अफसरों और अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी के किया है। साथ ही आपदा के दौरान प्रशासन में काम कर रहे हर अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अपना फोन बंद नहीं रखेगा। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश जारी क्यों किया गया अब इसके पीछे कारण भी जान लीजिए। यह तो सब जानते ही है कि पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मानसून कहर बन कर बरस रहा है। जिस वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं, हादसे हो रहे हैं, लोगों के ऊपर मौत का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे जनता के साथ जुड़े रहकर उनकी समस्याओं का निवारण करें। मगर कई बार ऐसा होता है कि ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए अपने फोन करके बंद कर बैठ जाते हैं। जिससे जनता को काफी परेशानी होती है। 

यह भी पढ़ें - शहर में ट्रैफिक का हाल जानने के लिए साइकिल में निकले यातायात निदेशक 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि उनको आपदा की घटना के दौरान अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिलने काफी शिकायतें मिल रही हैं। जो कि जन एवं शासकीय हित में कदापि उचित नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारियों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हर वक्त उपलब्ध रहने की जरूरत है। इसलिए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अब सभी अपना फोन किसी भी दशा में (आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर) स्विच ऑफ नहीं रखेंगे और यदि इसके बावजूद भी स्विच ऑफ पाया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उत्तरदायित्व निर्धारित कर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि फोन बंद हैं या खुले, इसके लिए रेंडम आधार पर किसी भी अधिकारी को कॉल की जाएगी।

यह भी पढ़ें - क्या है नियो मेट्रो? जो देहरादून में आने वाली है, जानिए इसके बारे में 

Comments