Uttarnari header

uttarnari

राह चलती लड़कियों को छेड़ रहा था लड़का, बीच बाजार में हुई पिटाई

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मसूरी में एक मनचले को कुछ युवतियों के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। बता दें कि मसूरी में पिक्चर पैलेस के समीप एक मनचला कुछ युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिस पर युवतियों ने उसको चेतावनी भी दी थी। लेकिन मनचला बाज नहीं आया और उसने दोबारा छेड़खानी शुरू कर दी। बस इसके बाद क्या था? गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसे जमकर धुना और उसके बाद उसे कुलड़ी चौकी लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने बताया कि लड़कियों की ओर से अभी तक शिकायत दर्ज़ नहीं करवाई गई है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 14 साल की बच्ची का किया अपहरण, वेश्यावृत्ति के लिए ले गए दिल्ली 


Comments