Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 14 साल की बच्ची का किया अपहरण, वेश्यावृत्ति के लिए ले गए दिल्ली

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक 14 साल की मासूम का अपहरण कर उसे वेश्यावृत्ति के लिए दिल्ली ले जाया गया था। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इस घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त नाबालिग के इलाके के ही का रहने वाला है। जिसने दिल्ली की महिला के साथ मिलकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।

बता दें दिनांक 19.04.2021 को फरखेत तहसील घाट जिला चमोली निवासी महिला द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री कु0 सोनिका (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष के गुमशुदा होने की सूचना राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर पंजीकृत करवाई गयी, लापता की सकुशल बरामदगी हेतु राजस्व पुलिस से प्रकरण रेगुलर पुलिस(कोतवाली चमोली) को स्थानान्तरित हुआ। नाबालिक की तत्काल बरामदगी हेतु  उ0नि0 जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी व  टीम को देहरादून/दिल्ली/हरियाणा रवाना किया गया।  

जहां टीमों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिर गुमशुदा/ अपह्ता नाबालिक किशोरी को दिनांक 23-09-2021 को मालवीय नगर नई दिल्ली से 02 अभियुक्तों के कब्जे से सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जहां गिरफ्तार करने के पश्चात पुलिस टीम को ज्ञात हुआ की उपरोक्त अभियुक्त गणों द्वारा नाबालिक को वैश्यावृति में धकेलने हेतु व्यपहरण करके ले गये थे। उत्तराखण्ड पुलिस की तत्परता से पहाड़ की एक मासूम की ज़िंदगी  दलदल में घुसने से बच गई। जिसके लिए क्षेत्रवासी चमोली पुलिस की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - नैनीताल की शैलजा पांडे को बधाई, UPSC में 61वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस 


Comments