Uttarnari header

uttarnari

छोटेलाल कोली अखिल भारतीय कोली समाज के बने उत्तराखण्ड प्रदेश कोषाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

उत्तर नारी डेस्क 


अखिल भारतीय कोली समाज रजि० नई दिल्ली द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर किच्छा निवासी छोटेलाल कोली को नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन कोली द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में छोटेलाल कोली को प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपते हुए कोली समाज की विभिन्न हितों के लिए कार्य करने की मंशा जाहिर की गई है। इस दौरान छोटेलाल कोली द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ पालन करते हुए जनहित के कार्य करने तथा कोली समाज को अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान छोटेलाल कोली को तमाम समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में एक बार फिर लोटी रौनक, शुरू हुई रिवर राफ्टिंग    

Comments