Uttarnari header

uttarnari

मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को अपग्रेड करने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने आज सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने कहा कि विभाग को अपग्रेड करने के लिए अन्य प्रदेशों द्वारा अपनाए जा रही बेस्ट प्रेक्टिसिस का अध्ययन कर लागू किया जाए, साथ ही उन्होंने डग्गामारी को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। 

मुख्य सचिव ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में CNG एवं इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर फोकस किया जाए। बिना टिकट यात्रा और डीजल चोरी पर भी लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही मेंटीनेस के लिए वर्कशॉप के मॉर्डनाइजेशन पर फोकस किया जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, सचिव परिवहन डॉ. रंजीत सिन्हा, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम डॉ. नीरज खैरवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सभी स्कूलों के खुलने के समय में हुआ बदलाव, आदेश जारी 

Comments