Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सभी स्कूलों के खुलने के समय में हुआ बदलाव, आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सरकारी माध्यमिक स्कूलों के खुलने का समय बदल गया है। आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से इस आशय के आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक पहली अक्तूबर से प्रदेश के स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया जाएगा। जहां शीतकालीन समय सारणी अनुसार स्कूल प्रात: साढ़े नौ बजे खुलेंगे और साढ़े तीन बजे छुट्टी होगी। ताकि दो शिफ्ट में चल रहे स्कूल अपने हिसाब से छात्रों को बुला सकें। हालांकि, अभी प्राथमिक स्कूलों के लिए आदेश जारी होना बाकी है।

यह भी पढ़ें - बीजेपी ने बताया हरक सिंह रावत के बयान को अनुशासनहीनता 

बताते चलें अब तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के हिसाब से हो रहा है। जिसके अनुसार स्कूलों के खुलने का समय प्रात: आठ बजे और बंद होने का समय एक बजे निर्धारित है। तो वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए गुरुवार को सभी जिलों की समीक्षा के बाद समय सारिणी और आदेश जारी किए जाएंगे। साथ ही स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता, मास्क अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें - खुशख़बरी : कोरोना उपचार में तैनात डॉक्टरों को धामी सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, पढ़ें 

Comments