Uttarnari header

uttarnari

चमोली जिले के नारायणबगड़ में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के जनपद नारायणबगड़ के पंती में आज सुबह तड़के बादल फट गया है। जहां हर तरफ बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। तो वहीं सड़क पर खडी दो बाइक पहाड़ी से आए मलबे में दब गई। वहीं, इस घटना में बीआरओ मजदूरों के घरों और झोपड़ियों को भी नुकसान हुआ है और आवासीय मकानों में भी मलबा घुस गया है। 

बताया जा रहा है कि यहां घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे की है। वहीं मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया है। मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

बता दें कि नारायणबगड़ क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील है। वहीं, बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पडऩे की आशंका है।

यह भी पढ़ें - सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, साथी गंभीर

Comments