उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इसके साथ ही सीएम धामी ने लगभग ₹70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू स्टेडियम रुड़की को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ ही इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट और रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि जल संस्थान रुड़की सीवरेज योजना के तहत रख-रखाव एवं अनुरक्षण कार्य हेतु धन राशि प्रदान की जाएगी। सिविल लाइन रुड़की में नजूल भूमि के सम्बंध में नए सिरे से शासनादेश जारी किया जाएगा। रुड़की संयुक्त चिकित्सालय को जिला अस्पताल में उच्चीकृत किया जाएगा। सीएम धामी ने आगे कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाना चाहती है, इसके लिए राज्य के विकास का अगले 10 वर्ष का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। दफ्तरों में ज्यादा मामले लंबित तो नहीं हैं, इसके लिए वह स्वयं जाकर औचक निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ें - देवभूमि को न जाने किस की लग गई नज़र, चलते ऑटो में युवती के साथ हुई छेड़छाड़