उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं, गुरुवार को भी मुखानी थाना क्षेत्र में ऑटो से बाजार जा रही युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया हैं। युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गया। इस दौरान ऑटो चालक समेत अन्य लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं युवती का मेडिकल भी कराया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए
बता दें कि मामला गुरुवार का हैं। पुलिस ने बताया कि युवती अपने मामा के घर से ऑटो से लौट रही थी। वहीं, कुसुमखेड़ा के पास देवलचौड़ निवासी एक युवक ऑटो में बैठा। जो नशे में धुत्त था। फिर वह युवती से छेड़खानी करने लगा। युवक की हरकत देख ऑटो चालक ने ऑटो रोका और उसे नीचे उतरने को कहा। इतने में युवक को गुस्सा आ गया और वह मारपीट करने लगा। इतने में युवती दूसरे ऑटो से बाजार जाने लगी तो इस पर आरोपी ने युवती का गला पकड़ दिया और मारपीट करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया और युवक को मुखानी थाना पुलिस के हवाले किया। एसओ सुशील कुमार ने बताया पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र सामंत निवासी देवलचौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया तो वह नशे में पाया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पत्नी ने गेस्ट हाउस में पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, फिर पीट-पीट कर उतारा इश्क का बुखार