उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले "मैं जिस भी क्षेत्र में जाऊंगा, वहां के दफ्तरों का औचक निरीक्षण करूँगा।" इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहली बार रुड़की पहुंचे। जहां धामी का भाजपाइयों द्वारा जोरदार स्वागत कियगया। साथ ही उन्होंने रुड़की वासियों को कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 10 बेड के आईसीयू एवं 500 लीटर/मिनट क्षमता के 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। आईसीयू बेड की व्यवस्था राज्य आपदा मोचन निधि और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना पीएम केयर फंड और सीएसआर मद से की गई है।
4400 लीटर की क्षमता के मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन की स्थापना भी चिकित्सालय में की गई है। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि रुड़की शिक्षा की भूमि है. आईआईटी रुड़की की पहचान है। उन्होंने कहा कि पहली रेलगाड़ी भी रुड़की शहर में चली थी। यह छावनी के रूप में भी जानी जाती है। ऐसे में रुड़की अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए हैं। आज यहां आकर वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक प्रदीप बत्रा, संजय गुप्ता, मेयर गौरव गोयल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी की बाबा रामदेव ने की तारीफ, बोले- प्रदेश को मिला उत्साह और ऊर्जा से भरा मुख्यमंत्री