Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिये सब्सिडी बढ़ाने के निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 


सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को पर्यटन से सम्बन्धित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही तीन माह की योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में नये पर्यटक स्थलों के विकास के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए तथा पर्यटकों की सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। गेस्ट हाउस के साथ वेलनेस सेन्टर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इनसे जुड़ें। 


बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये काली एवं शारदा आदि नदियों में भी राफ्टिंग और टिहरी झील में सी प्लेन योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए। मसूरी व नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था का कारगर हल ढूँढा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थलों एवं पुराने पर्यटन स्थलों का भी पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाए। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून-मसूरी, ऋषिकेश-नीलकंठ आदि रोप-वे के साथ ही पाताल भुवनेश्वर तथा पूर्णागिरी रोप-वे निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने अल्मोड़ा के नीम करोली में पार्किंग की व्यवस्था पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने देहरादून-मसूरी रोड के निकट भूस्खलन की समस्या का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए ये निर्देश 

Comments