उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस की महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, कमरे से मिला सुसाइड नोट
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण पहल की गई हैं। किसान सम्मान निधि से प्रदेश के 9 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें खेती में नए तरीकों को अपनाना होगा साथ ही बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन करना होगा। हमें 'ग्राम्या श्री' जैसे विक्रय केन्द्र जगह-जगह स्थापित करने होंगे। ग्राम्या फेज-3 के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बढ़ रही महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं, कात्यायनी फाउंडेशन की अध्यक्ष ने सरकार से की कड़े प्रावधान की मांग