उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढा दी हैं। तीसरी लहर को लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी और अब धीरे-धीरे मामलों में वृद्धि होना यानी तीसरी लहर को निमंत्रण देना। ऐसे में साफ है कि तीसरी लहर बस आने ही वाली हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भी दस्तक दे दी हैं। ऐसे में सरकार को सावधान हो जाना चाहिए। क्यूंकि दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने खूब उत्पाद मचाया था।
आपको बता दें कि पौड़ी जिले के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढोत्तरी होने लगी हैं। वहीं, बीते सोमवार को कोरोना डेल्टा प्लस एवाई-12 वैरिएंट की मरीज में पुष्टि होने के बाद बुधवार को एक महिला और एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया हैं। विभाग की टीम लगातार दोनों संक्रमितों की निगरानी कर रही है। वहीं, संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उन्हें चिंहित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - कोर्ट के फैसले के बाद डायट डीएलएड ने खत्म किया क्रमिक अनशन, लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने तक धरने पर बने रहेंगे
पौड़ी सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक, कोटद्वार बेस अस्पताल में सिताबपुर क्षेत्र की महिला और दुर्गापुरी क्षेत्र के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद दोनों को बेस अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया। सीएमओ ने बताया कि फेफड़े का उपचार करा रही महिला को बुखार आने पर उसका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आई। वहीं दुर्गापुरी क्षेत्र का एक व्यक्ति 4 दिन पूर्व बेस अस्पताल की ओपीडी में बुखार और सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया था। उसका भी सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच कराई गई और बुधवार को आई रिपोर्ट में वह भी संक्रमित पाया गया। जिसके बाद से दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के सतीश चंद्र बुड़ाकोटी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, एंटी नक्सल ऑपरेशन की संभालेंगे कमान