Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल के सतीश चंद्र बुड़ाकोटी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, एंटी नक्सल ऑपरेशन की संभालेंगे कमान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड जिले के पौड़ी गढ़वाल निवासी सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आपको बता दें सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में आईजी पद पर पदोन्नति के साथ भुवनेश्वर (उड़ीसा) स्थित फ्रंटियर मुख्यालय (स्पेशल ऑपरेशन) में तैनाती मिली है। जहां उन्होंने बुधवार को भुवनेश्वर में कार्यभार ग्रहण किया है।

बताते चलें सतीश चंद्र बुड़ाकोटी मूल रूप से ग्राम चाई कौडिया पट्टी लैंसडाउन जहरीखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के निवासी है। इनके पिता योगेश्वर प्रसाद आर्मी में कर्नल थे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में अपनी 35 वर्ष की सेवा के दौरान पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व के उग्रवाद से ग्रसित राज्यों में सराहनीय कार्य किया। साथ ही दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में कार्य किया है। इसके साथ ही सतीशचंद्र को 2009 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित भी किया गया है। सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में अधिकारी के रूप में 35 साल के करियर का व्यापक अनुभव हासिल है। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र मिशन में प्रति नियुक्ति के दौरान सीमा सुरक्षा प्रमुख व ऑपरेशन अधिकारी के सलाहकार के तौर पर उन्होंने गृहयुद्ध से प्रभावित बोस्निया, हर्जेगोविना में अपनी सेवाएं दीं।

अब सतीश चंद्र बुड़ाकोटी को बीएसएफ में आईजी पद पर पदोन्नति के साथ भुवनेश्वर (उड़ीसा) स्थित फ्रंटियर मुख्यालय (स्पेशल ऑपरेशन) में तैनाती मिली है। जहां वह आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालेंगे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गुच्चूपानी गए 3 छात्र नदी में फंसे, SDRF ने बचाई जान

Comments