Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : बाइक रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून जिले के कारगी चौक में बुधवार की रात एक बाइक रिपेयरिंग की तीन मंजिला दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई। ऐसे में अफरा-तफरी फैल गयी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि अभी तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए मुस्तैदी से जुटा रहा है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि शा सर्किट के कारण यह आग लगी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : टहलने निकले युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौके से फरार वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि, साईं एन्क्लेव निवासी शमशाद खान की कारगी चौक पर बाइक के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। जहाँ, रात करीब 8 बजे तीसरे फ्लोर पर अचानक आग लग गई। इस दौरान भवन के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान के मालिक और करीब 8 कर्मचारी मौजूद थे। इतना ही नहीं इस भवन से सटे दूसरे भवन में भी करीब 18 लोग मौजूद थे। जो आग की भयावहता देखकर वहां से बाहर की ओर भाग निकले। जिसके बाद भवन मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें - गीतकार एवं लेखक प्रसून जोशी ने सीएम धामी से की मुलाकात, इस विषय पर की चर्चा

Comments