Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए युवक को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र स्थित मालदेवता के सिरौली के गूलरखाला स्थित जंगल में बीती शाम तीन युवक पिकनिक मनाने के गए थे। इस दौरान हाथी ने एक युवक को पटक पटक कर मार डाला। युवक के अन्य दो साथियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साबाज निवासी ओगलभट्टा क्लेमेनटाउन के रूप में हुई है।

बता दें कि एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को शाबाज खान निवासी ओगलभट्टा, क्लेमेनटाउन अपने दो साथियों मनीष व नुक्का के साथ पिकनिक मनाने के लिए गुलरखाला की तरफ गए थे। यहां तीनों दोस्त पार्टी कर रहे थे, इसी बीच उन्होंने छह हाथियों का झुंड अपनी ओर आता देख वह तीनों भागने लगे। इस दौरान मनीष व नुक्का एक तरफ भागे, जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागकर झाडिय़ों में छिप गया। शाबाज की किस्मत खराब थी कि हाथियों के झुंड में से एक बड़े हाथी ने उसे झाड़ियों के पीछे छुपा देख लिया, जिसके बाद हाथी ने उसे झाडिय़ों से खींचकर निकाला और जमीन पर पटक दिया। शाबाज की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसके दोस्त हेमराज शर्मा ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर सूचित किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दून अस्पताल पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें - बागेश्वर : ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या 


Comments