उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस ने महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें पूरे घटनाक्रम के लिए पति और सास को जिम्मेदार ठहराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने सास और पति के खिलाफ आइपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है।
बता दें कि 34 वर्षीया हिमानी हरड़िया ने बीते बुधवार को अपने ससुराल कठायतबाड़ा में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। 11 साल पहले हिमानी की शादी बंटी हरड़िया के साथ हुई थी। रविवार को मृतका की मां गंगा देवी निवासी कौसानी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मृतका की माँ ने शिकायत में कहा कि मेरी पुत्री को ससुराल में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। हमेशा वह इसकी शिकायत करते रहती थी। जब उससे यह उत्पीड़न सहन नहीं हुआ तो उसने अपनी जान दे दी है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए। रिपोर्ट में हिमानी की मौत का जिम्मेदार पति बंटी हरड़िया उम्र 38 वर्ष व सास राधिका हरड़िया उम्र 55 वर्षीया को बताया है।
यह भी पढ़ें - पति से हुआ झगड़ा, पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग