Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए

उत्तर नारी डेस्क 


जनपद पौड़ी गढ़वाल का कस्बा कोटद्वार एक घनी आबादी वाला शहर है। वर्तमान में वाहनों में वृद्धि होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु यातायात निरीक्षक कोटद्वार को नया ट्रैफिक प्लान लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार शहर में वाहनों की वृद्धि होने के दृष्टिगत नया ट्रैफिक निम्न प्रकार रहेगाः- 

1- यदि कोई वाहन चालक झण्डाचौक से मस्जिद रोड़ जाना चाहता है, तो वाहन चालक पैन्सिल फैक्ट्री रोड़ से होकर जायेगा या नजीबाबाद रोड़ से दाहिने तरफ यू टर्न लेकर मस्जिद रोड़ जायेगा।

2- झण्डाचौक से पैन्सिल मार्ग के लिये केवल वाहन जा सकते हैं। वाहनों के आने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 

3- पटेल मार्ग से केवल वाहन आ सकते हैं। मार्ग वाहन जाने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 

4- मस्जिद तिराहा से यदि कोई वाहन चालक नजीबाबाद चौक या झण्डाचौक आना चाहता है तो सिनेमा तिराहा पटेल मार्ग से होकर आयेगा।

5- मस्जिद तिराहा रोड़ से वाहन सिनेमा तिराहे जा सकते हैं। वाहनों के आने के लिये मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 

6- मस्जिद रोड़ से आने वाले वाहन अपने लेफ्ट टर्न करके झण्डाचौक को जा सकते हैं। बद्रीनाथ मार्ग से मस्जिद की तरफ नही जा सकेगा क्योकि बीच में बैरियर लगाया गया है। उस स्थित में नजीबाबाद चौक से यू टर्न लेकर जायेगा। 

7- 10 सितंबर से उक्त ट्रैफिक कार्यप्रणाली को ट्रायल के रूप में शुरू किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इस जिले के डीएम ने सरकारी दफ्तरों में बैन किया जींस और टी-शर्ट, जानें पूरा मामला 

Comments