Uttarnari header

uttarnari

हरक के लिए धामी का बयान- कांग्रेस का प्रिंसिपल बना बीजेपी में एलकेजी का स्टूडेंट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं, जिस वजह से नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका हैं। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी का संग्राम शुरू हो गया है। तो वहीं धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाल ही के एक बयान पर कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को लपेटे में लेते हुए एक टिप्पणी की हैं। उन्होनें कहा कि हरक सिंह जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ढेंचा, ढेंचा कहकर उन्हें ढेंचू बना दिया है। वहीं, विधायक हरीश धामी ने हरक सिंह पर तंच कसते हुए कहा कि हरक को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन इस स्कूल (कांग्रेस) में प्रिंसिपल बनने की क्षमता रखने वाले हरक सिंह अब बीजेपी में एलकेजी के स्टूडेंट बन गए हैं। लिहाजा ऐसे लोगों के बारे में ज्यादा बोलना उचित नहीं है।

आपको बता दें कि हरीश धामी कांग्रेस के नैनीताल प्रभारी हैं। मंगलवार को वह चुनावी कार्यक्रम के सिलसिले में हल्द्वानी आए थे और उन्होनें कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उनसे जब हरक सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के ढेंचा बीच प्रकरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ये बयान दिया था।

यह भी पढ़ें - सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप  

Comments