उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश के उधमसिंह नगर जिले से एक दुःखद खबर सामने आई है। यहां आज सुबह गदरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 8वीं में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, छात्र की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही हादसे का पता लगाने के लिए पुलिस ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - चार धाम यात्रा पर जाने से पहले जान लें यह नियम, पढ़ें
बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि ग्राम मजरा शीला निवासी 14 वर्षीय विवेक सिंह पुत्र राम सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 8 में पढ़ता था। मंगलवार को सुबह 8 बजे विवेक स्कूल पहुंचा। सुबह 11:15 बजे जब पांचवां पीरियड खत्म हुआ तो शिक्षिका अंजलि क्लास रूम से बाहर निकली, लेकिन वह कुछ दूर ही पहुंची थी कि क्लास से शोरगुल होने लगा और वह वापस आई। इस दौरान शिक्षिका ने देखा कि विवेक नीचे गिरा पड़ा है, जिसके बाद शिक्षिका ने इसकी सूचना स्टाफ को दी। सूचना पर स्कूल स्टाफ ने घायल छात्र को टुकटुक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद लोगों ने विवेक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, सीओ ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि बच्चों के झगड़े की वजह से विवेक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर विवेक की मौत किस कारण हुई है। पुलिस मौत के मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग पर सड़क हादसा, 10 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर