उत्तर नारी डेस्क
नवंबर 2020 में प्रकाशित हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आने के लगभग 10 माह बाद भी जिला शिक्षा अधिकारियों ने भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों का डेटा एंट्री का कार्य अभी तक पूरी तरह से पूर्ण नही किया है जिस पर सभी आवेदकों में बड़ा रोष है। ज्ञात हो कि डायट डीएलएड संगठन विगत 49 दिनों से प्राथमिक शिक्षक के पद पर अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आन्दोलरत हैं और उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप 2018 में आई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का काउंसिलिंग का कार्य अब शुरू हो रहा है लेकिन डायट डीएलएड प्रशिक्षित अब भी असमंजस की स्तिथी में हैं कि उनकी नियुक्ति से सम्बंधित कार्य कब पूर्ण होगा और उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त होकर प्राथमिक विद्यालयों में सेवा करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में एक बार फिर लोटी रौनक, शुरू हुई रिवर राफ्टिंग
प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव रावत ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को हमने पहले ही अपनी चिंताओं से अवगत कर दिया था कि जिला शिक्षा कार्यालयों में डेटा एंट्री का कार्य काफी धीमी प्रक्रिया से चल रही है और ऐसे ही कार्य चलता रहेगा तो विभाग द्वारा दिया गया 4 माह के समय में भी कार्य पूरा नही होगा और हमारी बातें आज सच साबित हो रही हैं जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा डेटा एंट्री का कार्य अभी तक अपूर्ण है जिससे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
प्रशिक्षित मुकेश चौहान का कहना है कि बड़े लंबे इंतजार के बाद 1 सितम्बर को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के आदेश दिए थे परंतु विभागीय अधिकारियों की गैरजिम्मेदाराना प्रवर्ति ओर लापरवाही के कारण 18 दिन से अधिक समय बीत जाने पर अभी भी विभाग मौन बैठा है। धरना स्थल पर आज दीपक बिष्ट, प्रकाश दानू, मदन फर्त्याल, राकेश सिंह राणा,पंकज डंगवाल,मन्नू सरोज, दीक्षा राणा, स्वाति शर्मा, गुंजन रावत, प्रकाश रानी, मनीष चौहान, रामस्वरूप, नीतीश, अमरदीप, अखिलेश, गौरव यादव, बृजमोहन, आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अरविंद केजरीवाल ने किए प्रदेश के बेरोज़गारों से छः वादे