उत्तर नारी डेस्क
रोजगार मुहैया कराने के लिए केजरीवाल की 6 घोषणा -
1. AAP की सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार
2. जब रोजगार नहीं मिलेगा तब तक 5,000 रुपये महीना भत्ता मिलेगा
3. सरकार और प्राइवेट में 80% नौकरी उत्तराखण्ड के लोगों के लिए आरक्षित
4. सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख नौकरी तैयार होंगी
5. जैसे दिल्ली में जोब पोर्टल बनाया वैसे ही उत्तराखंड में जोब पोर्टल बनाएंगे
6. रोज़गार और पलायन मामलों का मंत्रालय बनाया जाएगा. इसका काम होगा रोजगार पैदा करना, जो लोग पलायन कर रहे हैं उनको रोकना और जो लोग पलायन कर चुके हैं उनको वापस लाने के लिए अनुकूल माहौल बनाना।
बता दें बीते दो महीनों में देहरादून का दो बार केजरीवाल दौरा कर चुके हैं। रविवार को उनका कुमाऊं क्षेत्र का पहला दौरा है। इससे पहले भी वह दो बार देहरादून आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें - टिहरी में अयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पवनदीप राजन, अपने गानों को गाकर जीता सबका दिल