उत्तर नारी डेस्क
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने आज सचिवालय में जमरानी बाँध एवं सौंग बाँध पेयजल परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान दोनों परियोजनाओं को पूरा करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही सीएस ने दोनों परियोजनाओं के विस्थापन एवं पुनर्वास कार्यों हेतु तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सौंग बाँध हेतु फॉरेस्ट क्लीयरेंस समेत सभी क्लीयरेंस की एनओसी जल्द की जाए।बैठक में बताया गया कि जमरानी बाँध के फेज-1 का कार्य, जिसमें गोला बैराज का निर्माण एवं 40 किमी लम्बी नहरों का निर्माण शामिल है, वर्ष 1981 में पूर्ण हो गया था। फेज-2 में 150.6 मी हाई रोलर कॉम्पैक्टेड कॉन्क्रीट डैम प्रस्तावित है, जिससे 117 एमएलडी पेयजल के साथ ही 14 मेगावॉट विद्युत उत्पादित होगी।
इस अवसर पर सचिव हरि चन्द्र सेमवाल सहित मुख्य अभियंता सिंचाई मुकेश मोहन सही अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का फंदे से लटका मिला शव