उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने ढेंचा बीज मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का घेराव किया था। हरक ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ढैंचा बीज घोटाले में त्रिवेंद्र की गिरफ्तारी चाहते थे, लेकिन उन्होंने कृषि मंत्री के रूप में त्रिवेंद्र को जेल जाने से बचाया। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि अगर में न बचाता तो होता त्रिवेंद्र पर मुकदमा और वो फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। जिस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तुलना गधे जैसे जानवर से कर दी थी। उन्होंने बोला था कि “गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है।” पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने उनके ज्ञान पर ही सवाल खड़े किए और कहा "त्रिवेंद्र सिंह रावत में जीतना ज्ञान है वह उसी तरीके से बातें करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि, उम्र में त्रिवेंद्र उनसे बड़े हैं लेकिन इस तरीके की भाषा का उपयोग करना उचित नहीं था और उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस तरीके की टिप्पणी करने से पहले सोचना समझना चाहिए जिससे किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढैंचा बीज घोटाले में त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्लीन चिट दे दी हैं
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस का नया ट्रैफ़िक प्लान हुआ फैल