उत्तर नारी डेस्क
बीते दिनों कोटद्वार शहर में एक नया ट्रैफिक और पार्किंग प्लान लागू किया गया। जिसके बाद उम्मीद लगाई गयी थी कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी, परन्तु अब इसका विपरीत असर दिखाई दे रहा है। जी हां, जाम के झाम से मुक्ति तो नहीं मिली पर हां सुबह और शाम के पीक टाइम में पहले से ज्यादा और भी जाम देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में व्यापारियों की ओर से भी बदरीनाथ मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच बनाई गई पार्किंग व्यवस्था को बदलने की मांग होने लगी है।
बता दें कोटद्वार में वाहनों के बढ़ते दबाव और पार्किंग की व्यवस्था सही न होने के चलते यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। सबसे ज्यादा ट्रैफिक तहसील तिराहे से झंडाचौक और लालबत्ती चौक तक की सड़कों पर देखा जा रहा है। तो वहीं आवारा पशुओं द्वारा बची जगह पर डेरा डाल देने से और भी जाम लग जा रहा है जिससे सभी लोग परेशान हो रहें है। वहीं जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से दो दिन पहले ही झंडाचौक से लालबत्ती चौक तक वन वे लागू किया गया। परन्तु यह व्यवस्था भी फ़ैल रही। प्रशासन की यातायात से जाम दिलाने की यह व्यवस्था जाम से मुक्ति की बजाय और अधिक जाम लगा रही है। इस संबंध में यातायात निरीक्षक शिवकुमार सिंह का कहना है कि नया ट्रैफिक प्लान प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया है। इसके गुण-दोष की समीक्षा करने के बाद ही कोई स्थायी व्यवस्था देखी जाएगी।