उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को धामी सरकार बड़ी सौगात देते आ रही है। वहीं, अब उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई उद्योग निदेशालय द्वारा समूह 'ग' के 26 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरु कर दी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो बिना समय गवाएं आवेदन करें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दुकान में घुसी अनियंत्रित रोडवेज बस, बड़ा हादसा होने से टला
आपको बता दें कि खान निरीक्षक, मानचित्रकार सर्वेक्षक, प्राविधिक सहायक तथा सहायक भू विज्ञान और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों आई भर्तियों के लिए आवेदन 11 सिंतबर 2021 से शुरू हो गए हैं। वहीं 1 अक्टूबर 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख हैं। समूह 'ग' की भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ukpse.gov.in पर जाकर भर्ती से संबंधित समस्त डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अभ्यार्थी को आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करना होगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ समस्त अभिलेखों की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति आयोग कार्यालय में 18 अक्टूबर तक पहुंचना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक भाजपा में हुए शामिल