उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। दरअसल, अब युवाओं का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस जल्द ही पुलिस और फायर ब्रिगेड में कांस्टेबलों के 1521 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) को अधियाचन प्रेषित किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में पिछले 5 सालों से पुलिस कांस्टेबलों की सीधी भर्ती नहीं हुई। इससे पुलिस विभाग में निचले स्तर पर पुलिसकर्मियों की काफी कमी है। भर्ती न होने के कारण युवा वर्ग भर्ती के इंतजार में था। जिसको ध्यान में रखते हुए 27 सितंबर को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस विभाग में कांस्टेबल की सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785, व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन पुरुष के 291 व महिलाओं के 133 पद अनुमन्य करते हुये कुल 445 पद, इस प्रकार कुल 1521 रिक्त पदों के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC ने गूगल से ट्रांसलेट कर बनाया परीक्षा पेपर, खड़े हुए सवाल