Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC ने गूगल से ट्रांसलेट कर बनाया परीक्षा पेपर, खड़े हुए सवाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) व लेखा संवर्ग के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद उम्मीदवारों ने परीक्षा के पेपर की त्रुटियों पर सवाल खड़े किए हैं। उम्मीदवारों का आरोप है कि परीक्षा के पेपर में अंग्रेजी में सवाल तो ठीक थे लेकिन हिन्दी में काफी त्रुटियां थी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी सवालों का हिंदी अनुवाद गूगल से ट्रांसलेट किया गया था, जिससे काफी त्रुटियां सामने आई हैं। 

जिस वजह से उम्मीदवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही उम्मीदवारों ने कहा कि इस बार पेपर का पैटर्न भी पुराने पेपर की तुलना में काफी बदला हुआ था। साथ ही उनका यह भी कहना है कि जिस पैटर्न के आधार पर पेपर आया था, उसकी किताबें भी बाजार में उपलब्ध ही नहीं हैं। वहीं, उम्मीदवारों ने दोबारा पुराने पैटर्न के आधार पर परीक्षा आयोजित करने की मांग की है।

बता दें कि इस मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि परीक्षा में पेपर का डिफिकल्ट लेवल कंप्टीशन का हिस्सा होता है। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि जहां तक कुछ प्रश्नों का मामला है, उसमें आयोग ने उम्मीदवारों को आपत्ति का समय दिया है।

Comments