Uttarnari header

uttarnari

हरक बोले - नालायकों के हाथों में सौंप दिया उत्तराखण्ड

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अगले वर्ष की शुरुआत से विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दंश भी शुरू हो गया है। जिससे प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ रहता हैं। तो वहीं नेता अपने कुछ ऐसे बयान दे देते हैं। जिससे वह सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। अब इसी क्रम में मसूरी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री को नालायक बोलने पर बवाल मच गया है। 

चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। आपको बता दें मसूरी नगर पालिका परिषद में उत्तराखण्ड पर्यटन और तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए। जहां हरक सिंह रावत के सामने ही कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर थोपे हैं। फिर नालायक बताकर हटा दिए। वहीं, शिव प्रसाद देवली ने डॉ. हरक सिंह रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुभवी लोग ही प्रदेश का विकास कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दो बसों की आपस में भिड़ंत, 3 यात्री घायल 

इस पूरे वाक्य के दौरान हरक रावत भी वहीं मौजूद थे और सिर्फ चुपचाप मुस्कुराते रहे। वहीं हरक सिंह रावत ने जब स्वयं अपना संबोधन दिया तो उन्होंने ये बयान दिया कि उत्तराखण्ड के शहीद आज रोते हुए नजर आते है क्योकि उत्तराखण्ड को नालायकों के हाथो में दे दिया गया है।

बता दें भाजपा और राज्य सरकार से हरक सिंह रावत की नाराजगी छिपी नहीं है। अब इस तरह के बयान का क्या अर्थ है ये तो वही जानें परन्तु इस बयान से सियासी हलचल जरूर तेज हो गयी हैं।  

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया अपना बचाव 

वहीं, अब प्रदेश को भाजपा द्वारा तीन नालायक मुख्यमंत्री देने के बयान पर हरक सिंह रावत ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनके द्वारा सभी को नालायक कहा गया है। उसमें पत्रकार भी नालायक हो सकते हैं वह स्वयं नालायक हैं इसलिए कहा क्योंकि राज्य के निर्माण के लिए देश के प्रदेश के सभी लोगों ने संघर्ष और बलिदान दिया और जिन्होंने अपनी जान की आहुति दी उनकी आत्मा देख रही होगी और कहा कि हमारे सपनों को उत्तराखण्ड को बनने पर नालायकों ने पूरा नहीं किया उसमें वह स्वयं भी नालायक है क्योंकि उनके द्वारा शहीदों के सपनों को पूरा नहीं कर पाए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका


Comments