उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 29 पदाधिकारियों समेत 75 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर आज मंलगवार को बीजेपी का हाथ थाम लिया हैं।
बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। वहीं, भाजपा दावा कर रही है कि पार्टी में 80 से करीब कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं, मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड में हमारा कुनबा बढ़ रहा है। मदन कौशिक ने कहा कि संगठन में मैनेजमेंट को लेकर हमारी पार्टी सख्त है।
यह भी पढ़ें - बार-बार भूकंप से डोल रही है उत्तराखण्ड की धरती