Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में शूटिंग करने पहुंचेंगी जाह्नवी कपूर, पहली बार बौनी कपूर की फिल्म में आएंगी नजर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी अपनी फिल्म की शूटिंग करने उत्तराखण्ड पहुंच रही है। 

आपको बता दें दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर पहली बार अपने पापा बौनी कपूर की मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिंदी रीमेक में काम करती नजर आएंगी। जी हाँ जान्हवी ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है। जिसके लिए अब वह 30 सितंबर से उत्तराखण्ड में शूटिंग करने पहुंचेंगी। यह फिल्म देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में शूट होगी। 30 सितंबर से हरिद्वार में दो दिन की शूटिंग होगी, जिसके बाद देहरादून और ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें - चमोली जिले के नारायणबगड़ में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू अभियान जारी

बता दें कि फिल्म 'मिली' को जान्हवी के पिता बोनी कपूर जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में मनोज पाहवा और सनी कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता मनोज पाहवा उनके पिता का रोल निभाएंगे। तो वहीं फिल्म की कहानी एक नर्स पर आधारित है, जिसकी मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर होंगी।  

तो वहीं उत्तराखण्ड में लाइन प्रोड्यूसर का काम देख रहे इंस्प्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी ने बताया कि करीब एक माह तक उत्तराखण्ड में फिल्म की शूटिंग होगी। जहां हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग 30 सितंबर से शुरू होगी। जबकि 28 सितंबर तक फिल्म क्रू के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

Comments